विद्यार्थी मित्र-पंचायत सहायकों की पेनडाउन हड़ताल कल से
शुक्रवार, 9 सितंबर 2022
बिजौलियां। प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर बिजौलियां तहसील क्षेत्र के विद्यार्थी मित्र-पंचायत सहायकों की पेनडाउन हड़ताल 10 सितंबर से 14 सितंबर तक रहेगी।15 सितंबर से ये जयपुर महापड़ाव के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।इस अवधि में इनकी ओर से पूरी तरह कार्य बहिष्कार किया जाएगा। क्षेत्र के संविदाकार्मिकों ने इस बाबत उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी और विकास अधिकारी गोपाल मेनारिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पहले क्षेत्र के पंचायत सहायकों ने जागेश्वर महादेव मंदिर में सामूहिक प्रार्थना कर सरकार से शीघ्र नियमितीकरण की कामना की।इस दौरान संघ अध्यक्ष शिवलाल धाकड़, सुनील खटीक,अनिल धाकड़, बाबूलाल बलाई, कन्हैयालाल यादव, कैलाश धाकड़, नरेंद्र धाकड़,लोकेश सनाढ्य,पूर्णिमा मेहर,उषा यादव, इन्द्रा सैन मौजूद रहे।