शिक्षक दिवस पर युवाशक्ति क्लब ने किया निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन
सोमवार, 5 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।युवाशक्ति क्लब द्वारा शिक्षक दिवस पर 'गिरते नैतिक मूल्य बनाम शिक्षक' ',राष्ट्रवाद जगाने में अध्यापको की भूमिका' और 'छात्रो के लिए अवसर का महत्व' शीर्षक से निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 75 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम -सचिन सुथार,कुसुम धाकड़,
द्वितीय -सोमिल तिवाड़ी,नीरू धाकड़ व तृतीय समर प्रताप,भाविका चित्तौड़ा रहे। सुनील सेन,निकिता माली,जिशान मोहम्मद,गर्वित सोनी,खुशबु तँवर,
महिवर्धन सिंह,विष्णु धाकड़,यशस्वी धाकड़ और कोमल हाड़ा के निबन्ध भी सराहनीय रहे। क्लब के द्वारा विजेता छात्रो को पारितोषिक वितरित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।