-->
ग्राम कवलियास में सीएल एफ के अस्थायी कार्यालय का उद्घाटन हुरडा प्रधान राठौड़ ने किया!

ग्राम कवलियास में सीएल एफ के अस्थायी कार्यालय का उद्घाटन हुरडा प्रधान राठौड़ ने किया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  पंचायत समिति हुरडा ब्लॉक के राजस्थान ग्रामीण राजीविका विकास परिषद द्वारा  राजीविका महिला सर्वांगीण  विकास सहकारी समिति लिमिटेड हुरड़ा के कवलियास गांव मे अस्थाई कार्यालय का उद्घाटन पंचायत समिति हुरडा प्रधान का कृष्ण सिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य राम लाल खटीक,  प्रतिनिधि भेरूलाल पाराशर टोकरवाड सरपंच कैलाश चौधरी, गढ़ वालों का खेड़ा हेमराज चौधरी, फलामादा महिपाल सिंह चुंडावत, स्थानीय सरपंच सीमा कुमावत, समाजसेवी गोतम सुराणा  ने वीणा वादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया।
ब्लॉक परियोजना अधिकारी हरि नारायण प्रजापत में सभी जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए  ब्लाक में चलाए जा रहे हैं राजीविका महिला सर्वांगीण विकास समिति लिमिटेड के  कार्य के बारे में जानकारी देते बताया कि इस क्षेत्र में 219 महिलाओं को समूह बनाकर 1करोड 60 लाख की ऋण राशि उपलब्ध कराई है। प्रधान राठौड़ से राजीविका मिशन कार्यालय के लिए एक स्थाई कार्यालय की मांग की।
 प्रधान राठौड़  ने राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही राजीविका मिशन योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है । इस योजना से जुड़कर महिलाएं अपने स्वरोजगार की ओर अग्रसर है  राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड कवलियास मैं स्थाई कार्यालय निर्माण करवाने एवं प्रशासनिक रूप से संपूर्ण सहयोग करने हेतु आश्वस्त किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने नए कार्यालय के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।राजीविका क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया।स्थानिय  सरपंच  कुमावत ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं नवनियुक्त संस्था के पदाधिकारियों का धन्यवाद आभार प्रकट किया ।
इस दौरान समाजसेवी राम प्रसाद कुमावत ,ग्राम विकास अधिकारी कालू राम कुमावत ,नरेगा सहायक महावीर जाट भगवत सिंह ,क्लस्टर प्रभारी रेखा रावत ,तारा प्रजापत , ललू  कंवर,सीमा भाटी ,मीना लोहार, पिंकी कवर ,लक्ष्मी देवी, छोटी देवी ,राधिका , सीएलएफ के पदाधिकारी  हुरडा ब्लॉक की 8 ग्राम पंचायतों की महिलाएं मौजूद थी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article