उमाशंकर बने बैरागी समाज(युवा) के प्रदेशाध्यक्ष
मंगलवार, 6 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।उमाशंकर बैरागी(अध्यक्ष साधु सीताराम दास सेवा समिति बिजौलियां) को समाज का युवा प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत करने पर तहसील अध्यक्ष राजेश कुमार बैरागी के नेतृत्त्व में समाजजनों द्वारा सलावटिया मठ व भगवान श्री देवनारायण मंदिर में
माला व साफा पहना कर स्वागत किया। सभी युवाओं व समाज के वरिष्ठ जनो ने खुशी जाहिर करते हुए अखिल भारतीय वैष्णव महासभा अजमेर का आभार जताया।इस अवसर पर देवीदास बैरागी,मदन दास ,कैलाश , गणेश दास , रामफूल ,महावीर ,रवि , अशोक ,कालू ,कैलाश व युवा मौजूद रहे।