नारायणी सेना की बैठक आयोजित,खैराड़ मंडल का किया गठन
मंगलवार, 13 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। नारायणी सेना भीलवाड़ा की बैठक सीताकुंड महादेव में आयोजित की गई।बैठक में माल का खेड़ा खैराड मंडल का सर्वसम्मती से गठन किया गया।तेजमल सेन श्यामपुरा को नारायणी सेना मंडल अध्यक्ष ,प्रकाश जलिंद्रि को सचिव, अभिषेक सेन कोषाध्यक्ष व सोनू सेन उंदरा का खेड़ा को उपाध्यक्ष चुना गया। साथ ही कन्हैया लाल सेन, नंद किशोर सेन, रमेश सेन को संरक्षक, घनश्याम सेन माल का खेड़ा को संगठन मंत्री, प्रवक्ता महावीर श्यामपुरा को चुना गया।
आगामी 20 सितम्बर को भीलवाड़ा शहर मे आयोजित होने वाले नारायणी माता महोत्सव में वाहन रैली व रक्तदान शिविर को लेकर चर्चा की गई।इस मौके पर नारायणी सेना संयोजक कमलेश सेन, संस्थापक भैरू सेन, जहाजपुर तहसील अध्यक्ष भरत सेन, बिजौलियाँ तहसील अध्यक्ष प्रेम चंद सेन, विष्णु सेन भीलवाड़ा ने सभी को निमंत्रण देकर नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी।