-->
हार जीत जीवन का अंतिम लक्ष्य नहीं है! = प्रधान राठौड़! राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन!

हार जीत जीवन का अंतिम लक्ष्य नहीं है! = प्रधान राठौड़! राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन!

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम पंचायत खारी का लाम्बा में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का समापन! राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समापन कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ व अध्यक्षता गुलाबपुरा पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने की एवं अति विशिष्ट अतिथि केदार लाल बेरवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, लक्ष्मी लाल धमानी नगर अध्यक्ष गुलाबपुरा , गोपाल लाल मंडवा सरपंच संघ अध्यक्ष ब्लॉक हुरडा, हेमराज चौधरी सरपंच संघ जिला उपाध्यक्ष, सरपंच सुश्री दिव्यानी राठौड़  एसडीएम विकास मोहन भाटी, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति, तहसीलदार शिल्पा चौधरी,सीबीईओ  सत्यनारायण नागर, विभागीय प्रतिनिधि सुरेंद्र माहेश्वरी ,किसान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हगामी लाल भील
 के आतिथ्य में समापन हुआ। कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों, अतिथियों का स्वागत किया गया! सीबीईओ नागर ने प्रतियोगिता में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया! 
विभागीय प्रतिनिधि सुरेंद्र माहेश्वरी ने प्रतियोगिता प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 4 दिवसीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में 150 टीमों सहित 1658 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं खो खो महिला वर्ग अंटाली ,हॉकी पुरुष- सोडार, महिला- बडला,वॉलीबॉल पुरुष -कोटडी, महिला -भोजरास, टेनिस क्रिकेट बॉल पुरुष- लांबा, महिला -तस्वारिया, शूटिंग बॉल पुरुष- कोटडी, कबड्डी पुरुष -कोटड़ी, महिला -अंटाली विजय रही।
प्रधान राठौड़ ने हुरडा ब्लॉक से राज्य स्तर पर विजेता टीम को ₹51000 के सहयोग की घोषणा करते हुए राज्य सरकार के मुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री का ग्रामीण क्षेत्र में नई खेल संस्कृति की शुरुआत करने एवं ग्राम में युवाओं बुजुर्गों शिक्षा से वंचित व्यक्तियों को खेल प्रतियोगिता से जोड़कर राज्य में आपसी मित्रता पूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने के लिए ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता शुरुआत करने के लिए  धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए प्रतियोगिता में विजय रही टीमों के खिलाड़ियों एवं टीम प्रभारियों को शुभकामनाएं दी। प्रधान राठौड़ ने बताया कि खिलाड़ी के लिए हार व जीत जीवन में अंतिम लक्ष्य नहीं है अपने जीवन की यात्रा को देश के महापुरुषों, खिलाड़ियों के सकारात्मक पहलुओं को धारण करते हुए  सफलता की ओर बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम में पालिका चेयरमैन सुमित काल्या  ने 29 मील चौकी से ग्राम लांबा तक रोड लाइट लगवाने की घोषणा करते हुए विजेता खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया व कहा कि अपने में छुपे हुए खेल का उत्कृष्ट रूप से प्रदर्शन कर प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कठिन परिश्रम और मेहनत कर अपनी मंजिल को प्राप्त करना है।
  पूर्व जिला परिषद सदस्य हनुमंत सिंह राठौड़, उप प्रधान मधुसूदन पारीक, ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर  विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी। आयोजन समिति पंचायत समिति हुरडा द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों ,अतिथियों, टीम प्रभारियों सहित विजेता टीम के समस्त खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रधान राठौड़ ने ध्वजअवरोहण कर प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम में भामाशाह अर्जुन सिंह राठौड़,सांवरलाल जाट, महेंद्र चौधरी, मूलचंद खाती भील समाज जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा, सांवर लाल भील, हीरालाल जाट, रतन सिंह पवार, जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के पदाधिकारी ,पार्षद प्रतिनिधि पुखराज जाट, अविनाश मेवाड़ा , रामपाल खटीक, अंटाली सरपंच दुर्गा सिंह राठौड़ ,सरपंच प्रतिनिधि बडला सत्यनारायण मेघवंशी,  दिलीप सिंह राठौड़ सहित ग्रामीण एवं खिलाड़ी मौजूद थे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article