गौशाला समिति की बैठक आयोजित
रविवार, 11 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। गौशाला समिति बिजौलियाँ की बैठक सन्त मालम राम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। गौशाला के लिए जमीन की खातेदारी को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही राजस्व मंत्री राम लाल जाट से भेंट करेगा।इस बारे में सरकार को पिछले 20 वर्षों से लगातार पत्र लिख कर खातेदारी की मांग की जा रही हैं।लेकिन अब तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सोमवार को एक प्रतिनिधि मण्डल द्वारा गायों में फैल रही लम्पी वायरस बीमारी को लेकर प्रशासन से भी चर्चा की जाएगी।समिति उपाध्यक्ष कुंवर सौभाग्य सिंह पंवार, सचिव गोपाल सिंह राव,शोभा टांक, यशवंत सिंह पुंगलिया,दिनेश पाराशर,कमला शंकर धाबाई, सत्य विजय जोशी,संजय गौड़गिरीराज सिंह सहित कई पदाधिकारि उपस्थित रहे।