-->
आगूंचा में सीएलएफ कार्यालय का उद्घाटन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित!

आगूंचा में सीएलएफ कार्यालय का उद्घाटन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)   पंचायत समिति हुरडा  क्षेत्र  के ग्राम पंचायत आगूचा में राजस्थान ग्रामीण राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति   कार्यालय आंगुचा का उद्घाटन मुख्य अतिथि पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति, सरपंच ज्योति नागर, पूर्व प्रधान समता देवी बेरवा, जीएसएस अध्यक्ष हुरड़ा गजराज चौधरी, पूर्व सरपंच सारिका जयसवाल के आतिथ्य में फीता काटकर किया गया। राजीविका ब्लॉक प्रबंधक हरिनारायण प्रजापत द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए बताया कि ग्राम आगूचा में राजिवीका मिशन द्वारा 2300 महिलाओं के 198 समूह बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 करोड 25 लाख रुपए की लोन राशि स्वीकृत की गई है। जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से परिवहन के साधनों की कमी एवं महिलाओं सामूहिक मीटिंग के लिए ग्राम पंचायत रूपाहेली में मीटिंग हॉल हेतु जमीन आवंटित कर स्थाई कार्यालय निर्माण कराने की मांग की। प्रधान राठौड़ एवं विकास अधिकारी प्रजापति ने सरकार द्वारा चलाई जा रही राजिविका मिशन योजना से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़कर महिला सशक्तिकरण एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए संगठन को ईमानदारी एवं निष्ठावान होकर बढ़ाने एवं और अत्यधिक महिलाओं को प्रेरित कर मिशन से जोड़ने एवं रूपाहेली में जमीन आवंटित कर कार्यालय निर्माण करवाने हेतु आश्वस्त किया । कार्यक्रम में बी ओ बी बैंक मैनेजर योगेंद्र सिंह राठौड़, क्लस्टर प्रभारी सीमा भाटी, मीना लोहार, लल्लू कवंर ,मनीषा, CLF के नवीन पदाधिकारी पार्वती देवी, कंचन देवी गणेश कवंर, शिला बेरवा पशुपालन विभाग के कर्मचारी सहित 7 ग्राम पंचायतों की महिलाएं मौजूद थी ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article