राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में पक्षपात का आरोप,टीम ने सौंपा ज्ञापन
सोमवार, 12 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता
के सोमवार को हुए शुभारम्भ में भोपतपुरा और जलिन्द्री की टीमों के बीच खेले गए कबड्डी मैच में रैफरी और स्कोरर द्वारा पक्षपातपूर्ण निर्णय दे कर जलिन्द्री टीम को विजयी घोषित करने का आरोप लगाते हुए भोपतपुरा टीम ने उपखण्ड अधिकारी व ब्लॉक खेल प्रभारी के नाम तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि रेफरी जाकिर हुसैन व जगदीश द्वारा बोनस और टच पॉइंट नहीं दिए गए।वहीं स्कोरर रामलाल द्वारा पॉइंट नहीं काटे गए। 16 सैकंड शेष रहने पर भी रैड नहीं दी गई और जलिन्द्री टीम को विजेता घोषित कर दिया गया।इससे खिलाड़ियों में रोष व्याप्त हैं।खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में हुआ।अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य अंकित तिवाड़ी ने की।वहीं तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी व विकास अधिकारी गोपाल मेनारिया विशिष्ट अतिथि रहे। प्रतियोगिता में शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, हॉकी, टेनिस व क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।