शहीद भगत सिंह की जयंती पर कवि सम्मेलन आयोजित!
बुधवार, 28 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत आगूचा में भगत मंडली आगूचा एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन बस स्टैंड भगत सिंह चौक पर किया गया। काव्य पाठ पूर्व मुख्य अतिथि पंचायत समिति हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, समाजसेवी एवं सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर, सहकारी समिति आगूचा के अध्यक्ष दली चंद गुर्जर ,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विजय जायसवाल ,सहित भगत मंडली के पदाधिकारियों द्वारा शहीद भगत सिंह को माला व पगड़ी पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित की एवं वीणा वादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भगत मंडली के पदाधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों, अतिथियों सहित कवियों को भगत सिंह का छायाचित्र स्मृति के रूप में भेट कर स्वागत सम्मान किया। सूत्रधार रामू रंगीला ,राजकुमार बादल, मुकेश भावसार, मुकेश चेचाणी, मनोज गुर्जर ,निशा पंडित, संपत सुरीला, बद्री बसंत आदि कवियों ने शानदार काव्य पाठकर श्रोताओं में हास्य रस, वीर रस गीतकार गजलें सहित शब्दों के संकलन से महान क्रांतिकारियों एवं महापुरुषों के त्याग बलिदान उनकी वीर गाथाओ ,बेटा बेटी एक समान , भ्रूण हत्या, देश की वर्तमान स्थिति का काव्य पाठ कर चित्रण करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। प्रधान राठौड़ ने महान क्रांतिकारी भगत सिंह की जयंती पर आयोजित कवि सम्मेलन के सूत्रधार भगत मंडली के समस्त कार्यकर्ताओं एवं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने वालों का हार्दिक धन्यवाद व आभार प्रकट किया एवं बताया कि इस आगूचा ग्राम में हर सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों में सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं ग्राम वासियों के सहयोग से ही इस प्रकार के सफल आयोजन होते हैं।