हुरडा प्रधान राठौड़ ने विधालय का आकस्मिक निरीक्षण किया!
गुरुवार, 22 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र के तसवारिया ग्राम पंचायत की राजकीय प्राथमिक विद्यालय मादेडा की झोपड़िया में पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय की गतिविधियों सहित छात्र-छात्राओं को मिलने वाले मिड डे मील का निरीक्षण किया। विद्यालय में छात्र-छात्राओं के नामांकन, बच्चों को मिलने वाले प्रतिदिन मिड डे मील, छात्र छात्राओं के पीने की व्यवस्थाओं सहित अन्य शैक्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली एवं विद्यालय परिसर में s.m.c. सर प्रस्ताव लेकर अनावश्यक घास फूस को हटवाने ,हुए उक्त स्थान पर साफ सफाई रखने के आदेश दिए गए तथा ,गुणवत्ता युक्त भोजन व पौष्टिक फल वितरण करने हेतु आदेशित किया। इस दौरान संस्था प्रधान पुखराज खाती एवं अंजू सैनी मौजूद थे।