-->
कृषि अधिकारी काश्तकारों को सरकारी योजनाओं की सही जानकारी देकर लाभ दिलवाये! == प्रधान राठौड़

कृषि अधिकारी काश्तकारों को सरकारी योजनाओं की सही जानकारी देकर लाभ दिलवाये! == प्रधान राठौड़

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  कार्यालय सहायक निदेशक कृषि विभाग गुलाबपुरा में पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सूक्ष्म सिंचाई मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक हुरड़ा के काश्तकारों ने भाग लिया। अधिकारियों ने प्रधान  राठौड़ का माला एवं सिरोपाव बधंवाकर स्वागत अभिनंदन किया ।प्रधान राठौड़ ने किसानों को  बताया कि राज्य सरकार किसानों के हित में अनेकों प्रकार की योजनाएं चलाकर उन्हें लाभान्वित करने की ओर प्रयासरत है। किसान कृषि संबंधित योजनाओं का लाभ किसान पोर्टल एवं ईमित्र द्वारा आवेदन कर ले सकते हैं। कृषि अधिकारियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी  काश्तकारों को देकर उन्हें लाभान्वित करने हेतु आदेशित किया एवं काश्तकारों द्वारा बताई गई समस्याओं के निदान हेतु आश्वस्त किया ।सहायक निदेशक कृषि
 उषा मीणा ने  कृषकों को विभागीय योजनाओं व सूक्ष्म सिंचाई मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत फव्वारा सिंचाई, ड्रिप सिंचाई के महत्व व लाभ के संबंध में जानकारी देते हुए कृषकों को अनुदान दिलवाने की जानकारी दी। कृषि अधिकारी किशन गोपाल जाट ने राज किसान पोर्टल पर आवेदन करने के संबंध में जानकारी दें। कार्यक्रम में कृषि अधिकारी प्रभु लाल जाट, सहायक कृषि अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा ,अजय पाल सिंह ,सुरेश कुमार ज्याणी ,पूजा खटीक, भागचंद यादव, मोनिका शर्मा, अंजू जाजोरिया ,अनुराधा जाजोरिया सहित हुरड़ा ब्लॉक के कृषक मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article