ई-मित्र संचालकों की नरेगा कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति की मांग
बुधवार, 28 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।ग्राम पंचायत ई-मित्र संचालक संघ समिति के समस्त ई-मित्र प्लस ऑपरेटर ब्लॉक बिजौलियां ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंप कर प्रदेश के समस्त भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर कार्यरत ई-मित्र संचालक (ई-मित्र प्लस ऑपरेटर)को ही नरेगा कम्प्यूटर/डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति की मांग की गई।ज्ञापन में बताया कि राजस्थान प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर 8 वर्षों से कार्यरत ई-मित्र संचालक आमजन संबंधी सेवाएं नियमित उपलब्ध करवा रहे हैं तथा केन्द्र पर स्थापित ई- मित्र प्लस मशीन का संचालन भी बिना मानदेय के कर रहे हैं। साथ ही सूचना प्रोद्योगिकी संचार विभाग द्वारा प्रति महीने में बायोमेट्रिक हाजरी भी करवाते हैं जो पर्याप्त मात्रा में नियमित आमदनी नहीं होने से हमारे परिवार के पालन पोषण मे अत्यधिक आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में पूर्व में भी संगठन द्वारा 2 मार्च को बाइस गोदाम व 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक 5 दिवसीय धरना दिया गया लेकिन सरकार द्वारा किसी प्रकार का आश्वासन अभी संगठन को नहीं दिया गया।पुनः सरकार का ध्यान आकर्षित करने को लेकर हर ब्लॉक स्तर पर समस्त ग्राम पंचायतों के ई- मित्र प्लस ऑपरेटरो के द्वारा कंप्यूटर/डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति दिलवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी सीमा जी तिवाड़ी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन को लेकर सरकार द्वारा किसी प्रकार का आश्वासन नहीं दिए जाने तक सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के सूचना सहायक सुधीर कुमार को अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार का पत्र भी सौंपा गया।