हुरडा पंचायत समिति में राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नस कार्यशाला का आयोजन!
मंगलवार, 20 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पंचायत समिति हुरडा ब्लॉक के सांख्यिकी विभाग में राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नस ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला एवम् समीक्षा बैठक पंचायत समिति हुरडा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यशाला में उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग भीलवाड़ा भंवरलाल आमेटा, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति, सांख्यिकी अधिकारी अशोक जैन, सांख्यिकी निरीक्षक डा.निर्मला माहेश्वरी, संगणक पंकज कुमार चौधरी मौजूद रहे।
उपनिदेशक ने राजीव गांधी युवा मित्र के सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी फ्लैगशिप योजनाओं को आमजन तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करने का प्रयास करें। प्रधान राठौड़ ने समीक्षा बैठक में राजीव गांधी युवा मित्रों से अब तक किये गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं राज्य सरकार द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना, पालनहार ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन, उड़ान योजना, किसानों से संबंधित एवं जनाधार से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी अपने सकुशल व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए अपने कार्य क्षेत्र में निष्ठावान होकर अपने कार्य का निर्वहन करने के लिए आदेशित किया एवं सांख्यिकी अधिकारी को मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया। विकास अधिकारी प्रजापति ने पंचायत राज के कर्मचारियों, ग्राम विकास अधिकारी, जनप्रतिनिधि गण, पंचायत सहायकों, सहित ग्राम में जुड़े हुए सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों का सहयोग लेकर सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का सुझाव दिया व इंटर्नस की दैनिक डायरी चेक की । सांख्यिकी अधिकारी जैन एवं डॉ. माहेश्वरी ने सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत अभिनंदन कर आभार प्रकट किया।गौतम शर्मा, राहुल चौधरी, जगदीश चंद्र रेगर, फिरोज खान, ज्योति वैष्णव आदि युवा मित्र मौजूद थे!