-->
बाड़ी माता तीर्थ धाम पर आयोजित रक्तदान शिविर में हुरडा प्रधान राठौड़ ने पहुँच कर उत्साहवर्धन किया!

बाड़ी माता तीर्थ धाम पर आयोजित रक्तदान शिविर में हुरडा प्रधान राठौड़ ने पहुँच कर उत्साहवर्धन किया!

 बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  स्वर्गीय सोनू पांडे की पुण्य स्मृति में बाड़ी माता तीर्थ धाम पर रक्तदान शिविर का आयोजन! शिविर का शुभारंभ
अशोक टांक ,बाड़ी माता पुजारी लाभचंद प्रजापत ,सोनू पांडिया, नारायण सिंह, बंटी पांडिया, सांवर जागिंड, प्रहलाद गुर्जर ने श्री बाडी माताजी एंव सोनू  पांड्या के छाया चित्र पर माला पहना कर दीप प्रज्वलित कर  किया।
शिविर में पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने पहुंचकर माता जी के दर्शन कर स्वर्गीय सोनू पांड्या को श्रद्धांजलि अर्पित की एंव रक्त वीरों का उत्साह वर्धन किया। रक्तदान शिविर में युवा उत्साह से कर रहे हैं रक्तदान! शिविर में जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के संस्थापक सदस्य मुकेश पुरी , राम गोपाल पुरोहित,भी हे मौजूद।
रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र एवं श्री रामचरितमानस सुंदरकांड विशिष्ट संस्करण पुस्तक प्रदान की गई।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article