मोळ' खा गया मेला,सुस्त ग्राहकी से दुकानदार मायूस
मंगलवार, 6 सितंबर 2022
'
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।सोमवार से शुरू हुए 5 दिवसीय तेजाजी मेले के दूसरे दिन मंगलवार को भी आसपास के क्षेत्रों से ग्रामीणों के कम संख्या में पहुंचने से मेले में सन्नाटा पसरा रहा।ग्राहकी नहीं होने से दुकानदार मायूस नजर आए।मेले में सबसे ज्यादा भीड़ दशमी और एकादशी को ही रहती हैं।इसके बाद मेला उतार पर आ जाता हैं।लेकिन इस बार भारी बारिश से फसलें चौपट होने,बन्द पड़े पत्थर स्टॉक्स व खदानों की वजह से मजदूरों के पलायन के चलते आए मंदीवाड़े का असर मेले पर भी देखा जा रहा हैं।धंधे की आस लेकर दूरदराज से मेले में आए दुकानदारों को सुस्त ग्राहकी के चलते किराया-भाड़ा निकलना भी मुश्किल दिखाई दे रहा हैं।ऐसे में दुकानदारों ने ग्राम पंचायत से दुकानों के टैक्स में छूट देने की मांग की हैं।