जवाहर नवोदय विधालय में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ!
शुक्रवार, 2 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा
जवाहर नवोदय विद्यालय में संकुल स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन।
विद्यालय प्राचार्य सत्येंद्र गुप्ता ने बताया दो दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें बॉस्केटबॉल फुटबॉल व तीरंदाजी खेलों का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में जयपुर रीजन के उदयपुर संकुल के 11 जिलों से 299 खिलाड़ियों प्रतिभागियों ने भाग लिया। खेल प्रभारी विजय सिंह नरूका व कुमुद शाह ने बताया कि बास्केट बॉल के 14 वर्ष आयु वर्ग में विजेता बांसवाड़ा II
बास्केटबॉल 17वर्ष आयु वर्ग में भीलवाड़ा विजेता रहा।बास्केटबॉल 19 वर्ष आयु वर्ग में भीलवाड़ा विजेता रहा। फुटबॉल में तीरंदाजी की ट्रायल द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया गया !
जवाहर नवोदय विद्यालय क्षेत्रीय प्रतियोगिता में बास्केटबॉल,फुटबॉल व तीरंदाजी के खेलो में 101 खिलाडियो का चयन क्षेत्रीय खेलों के लिए चयन हुआ। जो बाड़मेर (राजस्थान) अंबाला (पंजाब) आयोजित प्रतियोगिता में 5 सितंबर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विजेता व उपविजेता टीम को प्राचार्य सत्येंद्र गुप्ता व उपप्राचार्य विवेक कुमार सिंह ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए प्रतियोगिता के निर्णायक सत्यनारायण अग्रवाल संस्था प्रधान गांधी विद्यालय,रामस्वरूप कुमावत, जाकिर हुसैन भंवर लाल सामरिया, जसराज बलोटिया, हरिकिशन मीना,आदि मौजूद थे।