भादवी छठ पर रात्रि जागरण और भजन संध्या का आयोजन
शुक्रवार, 2 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। भादवी छठ पर देव डूंगरी स्थित देवनारायण मन्दिर और कस्बे के परकोटे के अंदर देवनारायण मन्दिर समेत क्षेत्र के सभी देव मंदिरों पर भगवान देवनारायण की विशेष पूजा-अर्चना कर महाआरती की गई।वहीं गुरुवार रात्रि को रात्रि जागरण व भजन संध्या के आयोजन हुए।सुबह चावल से बने कांसे का भोग लगा कर प्रसाद वितरित किया गया। भोपा ओम सेन , सरपंच प्रतिनिधि शिव चन्द्रवाल ,सुधीर कोतवाल समेत कई श्रद्धालु मौजूद रहे।