पर्युषण पर्व पर दिगंबर जैन मंदिर में अखंड णमोकार मंत्रों का जाप!
बुधवार, 7 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पर्युषण पर्व में दिगंबर जैन मंदिर में अखण्ड 24 घंटे णमोकार मंत्र जाप सुबह 7 बजे से दीप प्रज्वलित कर शुरू किए, श्रावक श्राविकाओं द्वारा समूह बनाकर मंत्र जाप किए जा रहे हैं।
दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष मांगीलाल सेठी व मंत्री रतन कुमार जैन, कुन्दन मल पाटनी, राजकुमार जैन, लोकेश बज, अरिहंत छाबड़ा, अक्षय कोठारी ,पं हर्ष जैन, निर्मल गदिया, प्रवीण बाकलीवाल, अशोक कोठारी, अरुण काला,अनिल जैन,सुरेश शाह सहित ने जाप शुरू किए। मंदिर में अभिषेक शांति धारा वह प्रातः कालीन आरती की गई।