*चित्तौड़गढ़ ब्रेकिंग* *निम्बाहेड़ा की सपना का सच हुआ सपना*
गुरुवार, 8 सितंबर 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया
*जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल ने हाथोंहाथ राजस्व रिकॉर्ड में नाम शुद्धि करवा कर पेश की मिसाल*
*तीन साल से राजस्व रिकॉर्ड में अपनी दिवंगत बहन के नाम शुद्धि के लिए चक्कर काट रही थी सपना*
*निम्बाहेड़ा में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने समझी सपना की पीड़ा*
*एमए प्रीवियस की छात्रा है सपना, तीन साल की थी तब हो गई थी पिता की मृत्यु*
*2019 में बड़ी बहन की सड़क हादसे में चली गई थी जान*
*मृत्यु प्रमाण पत्र और जमाबंदी में नाम अलग-अलग होने से आ रही थी अड़चन*
*जिला कलक्टर पोसवाल ने अधिकारियों को संवेदनशील होकर आमजन के काम करने के दिए निर्देश*
*सपना ने जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का जताया आभार*