-->
भगवान श्री देवनारायण के भजन संध्या व भादुड़ी छठ पर्व पर पूजा अर्चना की गई!

भगवान श्री देवनारायण के भजन संध्या व भादुड़ी छठ पर्व पर पूजा अर्चना की गई!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय उपखंड क्षेत्र में भादुड़ी छठ पर भगवान श्री देवनारायण के मंदिरों में श्रदालुओं ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामनाएं की! खेडा चौसला श्री देवनारायण मंदिर पर भी श्रदालुओं का दिन भर तांता लगा रहा!  ग्राम पंचायत जाल खेड़ा में एक शाम भगवान श्री देवनारायण जी के नाम भव्य भजन संध्या व बगड़ावत कथा का आयोजन बाबू खान एंड पार्टी द्वारा  किया गया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  कृष्णा सिंह  राठौड़ प्रधान हुरडा व भाजपा नेता, पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर एवं राजमल गुर्जर उपसरपंच जाल खेड़ा के सानिध्य में आयोजित किया गया! इस अवसर पर प्रधान राठौड़ ने श्री देवनारायण मंदिर के पास कबूतर खाना निर्माण के लिए 5 लाख की घोषणा की व पूर्व चेयरमैन  धनराज  गुर्जर ने तीन लाख सांसद मद से दिलाने का आश्वासन दिया।साथ ही उप सरपंच  राजमल  गुर्जर  ने 111111 रुपये मंदिर निर्माण में देने की घोषणा की। सभी ग्रामवासियों ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया!  कार्यक्रम में ठाकुर चकोरसिंह  राठौड़,भंवर सिंह  राठौड़ ,पटेल सांवरलाल गुजर ,लादू लाल खाती, डेयरी अध्यक्ष गोकुल  मोटर ,हीरालाल शर्मा, हगामी लाल  प्रजापत ,मगना  प्रजापत, जीवराज गुर्जर ,राजकुमार वैष्णव, अध्यापक सांवर लाल शर्मा , राम स्वरूप  रामदेव रामचंद्र ,रतनलाल ,रामजस, पुखराज कोली ,सांवरलाल वैष्णव, ईशवर तेडवा सहित ग्रामीण रहे! बाबू खान एंड पार्टी ने बहुत ही रोचक भव्य झांकियां के साथ पेश  कि गयी!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article