प्रधान राठौड़ व पालिका चेयरमैन काल्या ने सांगणी श्री देवनारायण भगवान के मेले में पहुँच कर किये दर्शन!
रविवार, 11 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आसींद पंचायत समिति के बरसनी के निकट सांगणी में भगवान श्री देवनारायण के प्रथम मेले पर पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ व नगर पालिका अध्यक्ष गुलाबपुरा सुमित काल्या एवं आसींद प्रधान प्रतिनिधि उदय लाल खटीक, शंभूगढ़ सरपंच प्रतिनिधि गणपत साहू, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नारायण गुर्जर ने भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया ।
श्री देवनारायण नवयुवक मंडल एवं भामाशाह धर्मी चंद गुर्जर ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों का माला एवं सिरोपाव बंधवाकर स्वागत अभिनंदन किया। आसींद प्रधान प्रतिनिधि ने पंचायत समिति मद से 10 लाख रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की। इस दौरान मेवा गुर्जर, बालू गुर्जर ,नंद लाल गुर्जर, संजय रेगर ,बक्सा देवासी ,सुनील भाटी, लालाराम गुर्जर सहित ग्रामवासी मौजूद थे।