ग्राम सेवा सहकारी समिति गागेडा के चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष बने हस्तीमल चौधरी!
गुरुवार, 29 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गागेडा के ग्राम सेवा सहकारी समिति के चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष बने हस्तीमल चौधरी! सन् 1992 से हस्तीमल चौधरी 9वीं बार राजनीतिक पद पर रहकर बरसों से आमजन की सेवा करते आ रहे हैं। चौधरी अपने राजनीतिक जीवन में 2 बार अपनी ग्राम पंचायत गागेड़ा के सरपंच ,एक बार पंचायत समिति सदस्य चुनाव जीतकर पंचायत समिति हुरडा उप प्रधान ,भूमि विकास बैंक के भीलवाड़ा के डायरेक्टर, एवं वर्ष 2006 से अब तक निर्विरोध ग्राम सेवा सहकारी समिति गागेडा में अध्यक्ष पद पर आसीन होते आ रहें हैं।
वर्तमान में अभी उनकी धर्मपत्नी संपत देवी चौधरी ग्राम पंचायत गागेडा सरपंच एवं उनकी पुत्री सुश्री पूजा चौधरी पंचायत समिति सदस्य के रूप में निर्वाचित हैं।
ग्राम वासियों ने एक मत होकर ग्राम सेवा सहकारी समिति गागेड़ा में ग्राम सेवा सहकारी समिति की संपूर्ण कार्यकारणी निर्विरोध चुनी गयी। निर्वाचन अधिकारी नारायण लाल कीर व श्याम लाल रेगर ने नवगठित कार्यकारिणी को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिए गए। ग्राम वासियों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नंदराम जाट सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों का माला एवं मेवाड़ी पगड़ी बधंवा कर स्वागत अभिनंदन किया। व्यवस्थापक घनश्याम ने बताया कि अध्यक्ष पद पर हस्तीमल चौधरी को पुनः चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नंदराम जाट ,सदस्य कैलाश चंद्र जोशी ,कमला देवी जोशी, गोपी लाल भील ,सत्यनारायण तेली ,मिट्ठू लाल नाई, छगन लाल जाट ,जमना लाल बलाई, रामकरण माली ,पारसी देवी नाथ ,गोविंद जाट सदस्य नियुक्त हुए। नवनिर्वाचित सहकारी समिति के अध्यक्ष चौधरी ने राजस्व कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट ,पूर्व विधायक आसींद हगामी लाल मेवाड़ा, पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ सहित सभी ग्राम वासियों एवं मतदाताओं का हृदय से आभार प्रकट करते हुए बताया कि मैं और मेरा पूरा परिवार गरीब को गणेश मानकर आमजन की सेवा में 24 घंटे तत्पर हैं एव ग्राम वासियों का आशीर्वाद हमारी असली पुंजी है। आम किसानों के हित में एवं ग्राम के विकास किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जाएगी। ग्राम के बुजुर्ग ,युवा साथी एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए पदाधिकारियों द्वारा ग्राम के विकास एवं नवाचार के लिए सुझाव दे सकते हैं ।