श्री बजरंग व्यायामशाला के सानिध्य में भाजपा नेता गुर्जर ने श्री बालाजी मंदिर पर ध्वजा चढ़ा कर वर्षों पुरानी परम्परा जारी रखी!
बुधवार, 21 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री बजरंग व्यायामशाला गुलाब बाबा की धूणी के सानिध्य में ,वर्षों से गुलाब बाबा की धूनी से अखाड़े के साथ सब्जी मंडी स्थित संकट मोचन बालाजी मंदिर पर ,ध्वजा चढ़ाने की परंपरा को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर ने चढ़ाकर परंपरा को अनवरत जारी रखा।
अखाड़ा प्रदर्शन में बजरंग व्यायामशाला ,बजरंग दल ,दुर्गा वाहिनी सहित अन्य अखाड़ों द्वारा भव्य प्रदर्शन किया गया, भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने भी शानदार अखाड़े का प्रदर्शन किया, जिन्हें देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए।
भाजपा नेता गुर्जर गुलाब बाबा के मेले के समापन दिवस और सब्जी मंडी स्थित संकट मोचन बालाजी मंदिर मेले के दिवस पर गुलाब बाबा की धूनी से अखाड़े प्रदर्शन के साथ ध्वज लाकर मंदिर पर चढ़ाए जाने की परंपरा को वर्षो से अनवरत निभा रहे है। अखाड़े के संकट मोचन बालाजी मंदिर पहुंचते ही मंदिर विकास सेवा समिति संरक्षक बालमुकुंद वैष्णव रामस्वरूप माली एवं पुजारी पवन दास वैष्णव द्वारा भाजपा नेता धनराज गुर्जर सहित अखाड़ा लेकर आए बलवीर मेवाड़ा ,रघुवीर वैष्णव धुनी, दिनेश वैष्णव, ललित गुर्जर, महिपाल गुर्जर ,सहित सभी अतिथियों का पुष्प वर्षा कर माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया। मंदिर के पुजारी पवन दास वैष्णव ने भाजपा नेता धनराज गुर्जर को मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करवा कर ध्वज को शिखर पर चढ़ाया।
कार्यक्रम में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद थे।