कृषक जन जागरण सेमीनार का आयोजन
बुधवार, 14 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन के तहत ब्लॉक स्तरीय कृषक जन जागरण सेमीनार का आयोजन पंचायत समिति सभागार में प्रधान आशादेवी भील के मुख्य आतिथ्य और उप प्रधान कैलाशचंद्र धाकड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सेमिनार में 100 कृषकों ने भाग लिया। उद्यान विभाग के कृषि अधिकारी दिनेशचंद्र सोलंकी ने उद्यान विभाग द्वारा फव्वारा संयंत्र, ड्रिप व सौर ऊर्जा पर अनुदान की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही ब्लॉक के सभी कृषि पर्यवेक्षक को फव्वारा, ड्रिप के लक्ष्य आवंटित कर समय पर पत्रावली अनुदान स्वीकृति हेतु भिजवाने के लिए पाबंद किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश गुर्जर सहायक निदेशक कृषि विस्तार कोटड़ी ने कृषि विभाग की विभिन्न अनुदान योजनाओं पर प्रकाश डाला। सेमीनार में उदयलाल कोली नोडल सहायक कृषि अधिकारी ने स्वागत उद्बोधन दिया और सूक्ष्म सिंचाई के महत्व तथा आत्मा योजना की जानकारी दी। कृषकों की समस्याओं का उपस्थित अधिकारियों ने समाधान किया। शिवानी मीना कृषि पर्यवेक्षक उद्यान,सोनिया धाकड़, ब्लॉक के सभी कृषि पर्यवेक्षक, नव नियुक्त कृषि पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे।