-->
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने विभिन्न मांगो को लेकर  मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष नारायण लाल माली और जिला संयोजक सांवर मल सोनी के नेतृत्व में शुक्रवार को  बीगोद में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने विभिन्न मांगो को लेकर 
ज्ञापन दिया गया l जिलाध्यक्ष माली ने बताया कि मुख्यमंत्री  ने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की एवं नर्सेज का पदनाम परिवर्तित कर ऐतिहासिक निर्णय लिया जिसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि जिन कर्मचारियों ने एनपीएस से पैसे निकाल लिए है उनसे वापस वसूली नहीं की जाए ।जिला संयोजक सांवर मल सोनी ने बताया कि नर्सिंग ऑफिसर्स को केंद्र के सम्मान वेतन और भत्ता दिए जाए।सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्सिंग के जिन पदों को ख़त्म कर दिया था उनको पुनः सृजित कर पद बढ़ाया जाए,नर्सिंग ऑफिसर्स को समय पर पदोन्नति दी जाए और संविदा एन एच एम कर्मचारियों को स्थायी करने हेतु भर्ती में पद बढ़ाएं जाए। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रशांत चतुर्वेदी, माण्डलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राकेश जैन, हेमेंद्र धाबाई, दीपक सर्वा, गोपाल शर्मा, पिंटू खटीक मौजूद रहे 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article