श्री बालाजी मेले की तैयारियों को लेकर मंदिर विकास समिति की बैठक आयोजित!
गुरुवार, 15 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सब्जी मंडी श्री बालाजी मंदिर के मेले की तैयारियों को लेकर मंदिर विकास समिति की बैठक आयोजित की गई! महंत पवनदास वैष्णव ने बताया कि बैठक में 19 सितम्बर को भजन संध्या व 20 सितम्बर को मेला के आयोजन संबंधित चर्चा व विचार विमर्श किया गया तथा अलग अलग कमेटियों बनाकर जिम्मेदारी दी गई! बैठक में समिति अध्यक्ष नानकराम छतवानी, पार्षद महावीर लढा, बालमुकुंद वैष्णव, श्याम सुंदर शर्मा, अजय वैष्णव, भंवर सिंह हाडा, रामभरोसे बांगड, बालूराम जाट, महादेव गुर्जर, कैलाश कुमावत, कालू बैरवा, प्रेमचंद सहित समिति सदस्य व महिला मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे!