राजस्थान हाईकोर्ट जज फरजन अली का किया स्वागत अभिनंदन!
सोमवार, 26 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
आसींद क्षेत्र के नुवालिया में राजस्थान हाई कोर्ट जज फरजन अली के भाई के माईंस के शुभारंभ के कार्यक्रम में राजस्थान हाईकोर्ट जज फरजन अली का स्वागत अभिनंदन किया गया! पूर्व विधायक आसीन्द हगामी लाल मेवाड़ा, रामलाल गुर्जर ,प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा, हुरडा पंचायत समिति प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, पूर्व पालिका अध्यक्ष गुलाबपुरा चेतन पेशवानी ,बार एसोसिएशन अध्यक्ष गुलाबपुरा फिरोज खान, आंगुचा सरपंच प्रतिनिधि एवं समाजसेवी जितेंद्र नागर ,आसींद नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष संजय मेवाड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष आसींद व एडवोकेट लादू लाल गुर्जर, हीरालाल गुर्जर ने कार्यक्रम में शिरकत की एवं हुरड़ा प्रधान राठौड़, चेतन पेसवानी, फिरोज खान ,जितेंद्र नागर ने हाई कोर्ट के जज फरजन अली का मेवाडी पगडी व माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस दौरान विनोद कुमार पारीक, तेजवीर सिंह राठौड़, रामस्वरूप शर्मा, सीताराम गुर्जर, नीरज गुर्जर सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।