विवेकानन्द केन्द्र विधालय में विश्व बंधुत्व दिवस पर पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया!
शनिवार, 10 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) विवेकानंद केंद्र विद्यालय हुरडा में विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एन. के. बहेडिया व पुरुषोत्तम नवाल एवं पवन गुप्ता व प्राचार्या श्रीमती आशा गोयल ने दीप प्रज्ज्वलित करके की! विधालय प्राचार्या ने आए हुए अतिथि गणों और अभिभावकों का स्वागत किया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात विद्यालय के बच्चों ने "विवेकानंद का शिक्षा में योगदान" विषय पर सारगर्भित उद्बोधन दिया। मुख्य अतिथि के रूप में एन.के. बहेडिया, पवन गुप्ता एवं पुरुषोत्तम नवाल मौजूद थे। जिन बच्चों ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में अपना उत्कृष्ट और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, उन बच्चों को एन.के. बहेडिया ने प्रमाण पत्र, शिल्ड तथा ₹100000 तक का नगद पुरस्कार प्रदान कर बच्चों को प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या ने आए हुए अतिथि गणों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया और पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।