-->
त्यौहारों पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

त्यौहारों पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।तेजा दशमी,जलझूलनी एकादशी और अनन्त चतुर्दशी के त्यौहारों को लेकर थाने में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया।थानाधिकारी सीआई सुरेश चौधरी ने त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।साथ ही सोमवार से शुरू हो रहे तेजा दशमी के मेले में कस्बेवासियों को अपने वाहन मेला परिसर में नहीं लाने की हिदायत भी दी और वाहनों के साथ जरूरी कागजात रखने की अपील की।वहीं राज्य सरकार द्वारा डीजे  पर लगाई गई रोक के चलते थानाधिकारी ने कार्यक्रमों के दौरान डीजे नहीं बजाने के लिए भी कहा।बैठक में जलझूलनी एकादशी और अनन्त चतुर्दशी पर निकलने वाली शोभायात्राओं को लेकर भी चर्चा की गई।ब्लॉक संगठन महामंत्री शक्तिनारायन शर्मा ने कस्बे समेत क्षेत्र में चल रहे सट्टे व  नशे के कारोबार और बढ़ती चोरियों पर रोक लगाने की मांग की।जिप सदस्य अंकित तिवाड़ी,रमेश गुरुजी,प्रहलाद सोनी,शांतिलाल जोशी,राजेन्द्रसिंह तंवर,पंकज जैन,अनिल टाक,शोभा टाक,प्रवीण विजयवर्गीय, विनोद घूसर,रवि अहीर,सईद हुसैन व सत्तार मोहम्मद समेत कई सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article