गुलाबपुरा जीएसएस के चुनाव में रामधन जाट बने पुनः अध्यक्ष व लोढ़ा उपाध्यक्ष
रविवार, 25 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)गुलाबपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति चुनाव में अध्यक्ष पद पर पुनः रामधन जाट 8 मतों से जीते व उपाध्यक्ष पर शंभुलाल लोढ़ा 4 मतों से जीते। पूर्व पालिकाध्यक्ष चेतन पेशवानी, सत्यनारायण तिवाड़ी, इत्यादि ने किया स्वागत। वही भादवो की कोटड़ी जीएस एस चुनाव में अध्यक्ष पद पर नरोत्तम पारीक व उपाध्यक्ष पद पर श्री मति आशा जाट निर्विरोध निर्वाचित हुए!