-->
प्राकृतिक चिकित्सालय में चार दिवसीय चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ!

प्राकृतिक चिकित्सालय में चार दिवसीय चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ!

  गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय  श्री शुभम सेवा संस्थान द्वारा संचालित प्राकृतिक चिकित्सालय में चार दिवसीय  प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ!  शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय परिसर में गुरुवार से  प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ स्वर्गीय श्री प्रभु दयाल नवाल की पुण्य स्मृति में मयूर टाइल्स गुलाबपुरा के सौजन्य से आयोजित शिविर 25 सितंबर तक चलेगा, शिविर के शुभारंभ में संस्थान के मंत्री अनिल चौधरी ने अतिथियों वह लाभार्थियों का स्वागत कर धनवंतरी के दीप प्रज्वलन करा कर शिविर का शुभारंभ हुआ! शुभम सेवा संस्थान के संरक्षक एवं इस शिविर के लाभार्थी पुरुषोत्तम नरवाल ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को अपनाने पर जोर दिया एवं मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि इस शिविर में 45 रोगियों का रजिस्ट्रेशन हुआ तथा यह रोगी घुटनों का, कमर का, गर्दन के दर्द, मोटापा, ब्लड प्रेशर व डायबिटीज एसिडिटी एवं कब्ज का प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से इलाज कराएंगे एवं इनका इलाज डॉ पार्थिव जोशी एवं उनकी टीम के द्वारा किया जायेगा! शिविर में हिंदुस्तान जिंक आगूचा के सीएसआर हेड गौतम, विशिष्ट अतिथि  नानक जैन श्रावक संघ के जोनल अध्यक्ष दिलीप मेहता ने नवंबर माह में एवं गुमान मल पोखरना ने दिसंबर माह में कैंप लगाने की इच्छा जाहिर की, इस दौरान शिविर में जीएल यादव ,टी सी जैन, विपिन मेहता, इंदर चंद टेलर, सुगन पेशवानी, नंदलाल तोषनीवाल ,आर पी पांडे, गोपाल जागेटिया, हनुमान सोमानी, महावीर सिंह, कांता सोमानी, वर्षा राठी ,सरला नवाल, रमा नवाल, चंदना चौधरी, सुरेश चौधरी, हेमराज राका आदि मौजूद थे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article