पालिका पार्षद ने अपने पुत्र का जन्मदिन लंपी वायरस बीमारी से पीड़ित गायों की सेवा कार्य व सहयोग राशि देकर मनाया गया!
मंगलवार, 6 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगरपालिका के वार्ड 7 के पार्षद रोहित कुमार चौधरी ने अपने पुत्र माधव का प्रथम जन्मदिवस लंपी वायरस से पीड़ित गायो को हरा चारा खिलाकर मनाया !
इस अवसर पर उन्होंने 5100 रुपये गौ सेवार्थ भेट किए, साथ ही गौ भक्तों के आग्रह पर घायल गौ माता के आराम के लिए 2 काउ मेट जिसका मूल्य करीब 5000 रुपये हैं वो भी देने का वादा किया!
इस दौरान पार्षद रोहित चौधरी का परिवार, संघ कार्यकर्ता कमल शर्मा,अर्जुन,परमजीत व गणेश इत्यादि मौजूद थे !