-->
नगर पालिका चेयरमैन काल्या ने नवीन इंदिरा रसोई का उद्घाटन किया! खाना की गुणवत्ता चखी!

नगर पालिका चेयरमैन काल्या ने नवीन इंदिरा रसोई का उद्घाटन किया! खाना की गुणवत्ता चखी!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने नवीन इंदिरा रसोई का उद्घाटन किया! राजस्थान सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में कोई भूखा ना सोये योजना  के तहत  स्वीकृत नवीन 512 इंदिरा रसोई में गुलाबपुरा नगरपालिका को भी एक नवीन इंदिरा रसोई की स्वीकृति मिली। राजस्थान सरकार एवं स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशानुसार नगरपालिका कार्यालय के सामने महावीर उद्यान में नवीन  इंदिरा रसोई का उदघाटन नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए फीता काटकर किया। 
 विदित है कि मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत  द्वारा 20 अगस्त 2020 को पूरे राजस्थान में इन्दिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया गया था, तभी से यह योजना अनवरत जारी है।  इस अवसर पर चेयरमैन काल्या ने मौजूद पार्षद गणों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ लाइन में खड़े होकर अपना  रजिस्ट्रेशन करवाकर आठ रुपये का कूपन लेकर स्वादिष्ट भोजन  लिया। चेयरमैन काल्या ने कहा कि राजस्थान के  मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत एवं स्वाययत शासन मंत्री शांति धारीवाल  इस महत्वपूर्ण योजना का सभी लोगो को लाभ मिल रहा है। और आम जन बिना किसी भेदभाव के मात्र आठ रुपये में भरपेट भोजन का आनंद ले रहा है। चेयरमैन काल्या ने इंदिरा रसोई संचालक को  नियमानुसार खाने की पूरी गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिये। इस दौरान नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार वर्मा,   पार्षद महावीर लड्ढा, रामदेव खारोल, पूर्व उपप्रधान मधुसुदन पारीक, लक्ष्मीलाल धम्मानी, लोकेन्द्र सिंह, अफजल भाटी, सरिता पाराशर, अन्नू खींची, ताराचन्द बैरवा, पार्षद प्रतिनिधि प्रेम मेड़तवाल, गोपाल प्रजापत, अविनाश मेवाड़ा, गनी मोहम्मद, रँगलाल जाट, हीरालाल गुर्जर, सरफुदिन लोहार , भूरा ठेकेदार, पालिका में सहायक अभियंता कैलाश देवल, वरिष्ठ सहायक हरिप्रसाद प्रजापत, सहित पालिका कर्मचारी मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article