क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्थापित श्री गणेश प्रतिमाओं का गाजेबाजे के साथ धूमधाम से विसर्जन किया गया!
शुक्रवार, 9 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) "गणपति बप्पा मोरीया रे, अब की बरस जल्दी आना " जय घोष के साथ नाचते गाते हुए, गाजेबाजे के साथ धूमधाम से क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों, स्थानों पर स्थापित श्री गणेश प्रतीमाओ का विसर्जन किया गया! अनंत चतुर्दशी पर श्री गणेश भक्तों व श्रदालुओं ने श्री गणेश मंदिर, श्री चारभुजा नाथ मंदिर, मंशा पूर्ण बालाजी मंदिर, श्री हनुमान मंदिर, श्री अम्बे मंदिर, सहित प्रतापनगर कोलोनी, शिवचरण माथुर कोलोनी, इत्यादि स्थानों पर स्थापित श्री गणेश प्रतिमाओं को गाजेबाजे के साथ नाचते गाते हुए शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए खारीनदी में सभी प्रतिमाओं का विसर्जन कर श्री गणेश जी को विदा किया! इस दौरान श्री गणेश मंदिर समिति के पदाधिकारी व शहर के गणमान्यजन, युवा, महिलाऐ एवं बच्चे सैकड़ों की संख्या में नाचते गाते हुए साथ चल रहे थे! इस दौरान पुलिस पर्याप्त मात्रा में जाप्ता तैनात था!