अर्द्ध चेटीचंड पर पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा भगवान झूलेलाल की झांकी सजाई गयी!
मंगलवार, 27 सितंबर 2022
गुलाबपुर (रामकिशन वैष्णव) अर्द्ध चेटीचंड के अवसर पर मंगलवार को पूज्य सिंधी पंचायत सेवा समिति के तत्वाधान में नवयुवक मंडल द्वारा स्थानीय टीकम चौराहे पर भगवान झूलेलाल की झांकी लगाकर प्रसाद वितरण किया गया ।
भगवान झूलेलाल के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की जाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर संरक्षक जीवतराम मेठानी, अध्यक्ष लीलाराम चंदवानी, उपाध्यक्ष घनश्याम जेठवानी, सचिव किशोर राजपाल, कोषाध्यक्ष सुगन चंद जेसवानी, प्रेम चंद दिनवानी, गुड्डू प्रकाश गनवानी, चेतन भूरानी, मूल चंद छतवानी, हरीश छतवानी ,गोविंद चांदवानी, नत्थू मल बचवानी, अर्जुन किशनानी के साथ नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रकाश किशनानी, गुलशन हेमनानी, हरीश गनवानी, जितेंद्र राजवानी, तरुण छतवानी, मुकेश मेठानी, मनोज ने अपनी सेवाएं प्रदान की।