विद्यार्थी मित्र-पंचायत सहायक सौंपेंगे सीएम गहलोत को ज्ञापन
मंगलवार, 13 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर 11 सितंबर से पेन- डाउन हड़ताल पर चल रहे पंचायत सहायकों का आंदोलन तेज हो गया है। सरकार द्वारा किए गए वादों को पूरा करने और शीघ्र नियमितीकरण की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन के तहत मंगलवार को जागेश्वर महादेव मंदिर पर ऊपरमाल क्षैत्र के संविदाकार्मिकों की बैठक अध्यक्ष शिवलाल धाकड़ की अगुवाई में आयोजित हुई। बैठक में 16 सितंबर को ओलंपिक खेलों के समापन पर बीगोद आ रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नियमितीकरण का ज्ञापन सौंपने और जयपुर में महापड़ाव में शामिल होने की रणनीति पर चर्चा हुई।इस अवसर पर बिजौलियां ब्लाॅक के विद्यार्थी मित्र-पंचायत सहायक मौजूद रहे।