ग्राम जयसिंहपुरा में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों को हुरडा प्रधान राठौड़ द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया!
शनिवार, 10 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम जयसिंहपुरा में विजेता टीमों को हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया! ग्राम पंचायत बडला के राजस्व ग्राम जयसिंह पुरा में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 कि प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत पर विजेता रही टीमों का पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण मेघवंशी ,पीईईओ उर्मिला जोशी के मुख्य अतिथि में सभी विजेताओं को पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया!
पीईईओ जोशी ने सभी अतिथियों जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाहो का स्वागत अभिनंदन करते हुए बताया कि हाल ही में हुए ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में हाकी, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो शूटिंग बॉल आदि खेलों में से पांच खेलों में स्थानीय ग्राम के खिलाड़ी विजेता रहे हे। विद्यालय के नियमित भामाशाह मोती लाल जाट ,घेवर जाट ने ग्राम के विकास कार्य सहित विद्यालय के खेल मैदान में तारबंदी अतिरिक्त कक्षा कक्ष व अतिरिक्त स्टाफ लगवाने के लिए जनप्रतिनिधियों से मांग की। प्रधान राठौड़ में राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगी एवं विजेता रही टीमों के सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं अपने जीवन में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर अपने पर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने का शुभ आशीष देते हुए ग्राम वासियों द्वारा बताई गई विद्यालय एवं ग्राम संबंधी समस्याओं का जल्दी ही निराकरण करने हेतू आश्वासन दिया।
प्रधान राठौड़ सरपंच प्रतिनिधि संस्था प्रधान जोशी सहित भामाशाह होने प्रतिभावान खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेट कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
संस्था प्रधान कार्यवाहक रेणु कुमारी ,रतन लाल जाट ,रमेश राव,जानकी लाल मेवाड़ा ,हेमराज चौधरी, कैलाश जाट, शिवराज जाट सहित ग्रामवासी शिक्षक शिक्षिकाएं खिलाड़ी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।