जिस छात्रावास में अध्ययन करके शिक्षक बने, उसी छात्रावास में भाजपा नेता गुर्जर के सानिध्य में स्वागत अभिनंदन किया गया!
गुरुवार, 1 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय खेड़ा चौसला श्री देवनारायण मंदिर ट्रस्ट के छात्रावास में अध्ययन करके कम्प्यूटर शिक्षक बनने पर भाजपा नेता धनराज गुर्जर के सानिध्य में स्वागत अभिनंदन किया गया! श्री देवनारायण मंदिर के छात्रावास में अध्ययन करके गणेश पुत्र हीरा लाल गुर्जर निवासी नगर (बिजयनगर) वाले के कम्प्यूटर शिक्षक बनने पर भाजपा नेता, पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर के सानिध्य में स्वागत अभिनंदन किया गया!
इस दौरान शिक्षक महावीर गुर्जर, राम गोपाल , रामप्रसाद , ललित गुर्जर, सोनू गुर्जर,इंद्रपाल जाट, युवराज सिंह राठौड़ , रामपाल गुर्जर, पवन जांगिड़, नेमीचंद, जीवन प्रजापत, ओम गुर्जर, हरी राम गुर्जर, कैलाश जाट, प्रभु लाल गुर्जर, प्रदीप कुमार, मनीष सेन, गोविंद मेघवाल, रामधन जाट, सहित ने शुभकामनाएँ दी!