58 बूथों पर 6078 बच्चों को पिलाई पोलियों की खुराक
रविवार, 18 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।उप राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान द्वितीय चरण में उप स्वास्थ्य केंद्र थड़ोदा में प्लस पोलियो अभियान का शुभारंभ सरपंच राजेश धाकड़ द्वारा किया गया। 0-5 वर्ष तक के 153 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।एएनएम अनिता शर्मा,ग्राम साथिन शांति शर्मा,आशा सहयोगिनी संगीता वैष्णव,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा शर्मा व वार्डपंच रामस्वरूप धाकड़ मौजूद रहे।वहीं बिजौलियां सेक्टर के 58 बूथों पर 6078 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।दवा पीने से छूट गए बच्चों को सोमवार-मंगलवार तक घर-घर जा कर दवा पिलाई जाएगी।