लायंस क्लब आबूरोड द्वारा 380 सुदूर ग्रामीण बच्चों को भोजन करवाया गया!
शुक्रवार, 9 सितंबर 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) लायंस क्लब आबूरोड के पदाधिकारियों द्वारा निचलीफली ग्राम के करीब 380 ग्रामीण बच्चों को भर पेट भोजन कराया गया।लायंस क्लब अध्यक्ष लायन सुभाष कुमावत ने बताया कि फूड फोर ऑल दी नीड़ी पर्सन्स कार्यकर्म के तहत लायंस क्लब आबूरोड का लक्ष्य बेहद ही सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने का रहा है!
शुक्रवार को भोजन के प्रायोजक क्लब के सेवाभावी लायन रवि राणा रहे!
इस दौरान क्लब अध्यक्ष लायन सुभाष कुमावत, लायन डॉक्टर एच एम केला, वरिष्ठ लायन रमन बंसल, लायन डॉक्टर राज कुमार राज, लायन जय बैरवा, लायन रवि राणा सहित लायंस क्लब सदस्यों ने भाग लिया!मानव सेवा की भावना के साथ लायंस क्लब आबूरोड आगे भी जरूरतमंद को भोजन कार्यक्रम निरन्तर जारी रखने को कृत संकल्पित है!