स्वयं सेवक संघ के संकल्प कुंभ 2022 के पत्रक का हुआ विमोचन!
शनिवार, 24 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुलाबपुरा खण्ड द्वारा विजयादशमी पर आयोजित होने जा रहे विराट पथ संचलन के पत्रक का शनिवार को श्रीराम मंदिर में विधिवत विमोचन हुआ व प्रथम पत्रक श्रीराम प्रभु के चरणों में अर्पित करके गुलाबपुरा नगर व खण्ड के 93 गांवों में पत्रक वितरण का कार्य आज से ही प्रारम्भ किया।
खण्ड संघचालक नरेंद्र कैलानी ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी परंपरागत मार्ग से संचलन निकलेगा।