श्री चारभुजा नाथ गढबोर की 16 वीं पदयात्रा जयकारों के साथ हुई रवाना!
गुरुवार, 1 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री चारभुजा मित्र मंडल के तत्वाधान में 16 वी गुलाबपुरा से गढ़बोर चारभुजा की पदयात्रा गुरुवार सुबह चारभुजा जी के जयकारों के साथ श्री चारभुजा मंदिर से रवाना हुई जो विभिन्न गांवों से होती हुई 5 सितम्बर को गढबोर चारभुजा पहुंचेगी एवं 6 सितम्बर को जलझुलनी ग्यारस मेले में शामिल होंगे! पद यात्रा में गुलाबपुरा, आगूंचा तस्वारीया, हुरडा सहित गांवों के 61 भक्तजन शामिल हैं । इस दौरान प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या, पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर , पूर्व प्रधान कन्हैया लाल वैष्णव, एडवोकेट गोपाल लाल वैष्णव, महावीर साहडा, अविनाशी पाराशर, लालसिंह, सहित श्रद्धालु मौजूद थे!