गुलाबपुरा दो दिवसीय विशाल दशहरा मेले की तैयारीया जोरों पर, रावण, कुंभकरण, मेघनाद के साथ 15 सैनिकों का भी दहन होगा!
बुधवार, 28 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में दो दिवसीय दशहरा मेले को लेकर पालिका प्रशासन द्वारा सभी तरह की तैयारियां जोरों पर है! दो दिवसीय दशहरा मे चार अक्टूबर को विशाल कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा, जिसमें कवि कुमार विश्वास सहित कवि भाग लेगें! पांच अक्टूबर को आयोजित होने वाले विशाल दशहरे मेले में दहन के लिए रावण का पुतला 75 फीट व कुंभकरण व मेघनाद के पुतले 51-51 फिट एवं 15 रावण के सैनिकों के पुतले 15-15 फिट के पुतले का निर्माण कारीगरी नजर अहमद फतेहपुर सीकरी के 18 सदस्यों की टीम द्वारा तैयार किये जा रहे है! कोराना काल के अलावा लगभग तीस वर्षों से कारीगरी नजर अहमद क्षेत्र में पुतलों का निर्माण करते आये है! नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने बताया कि इस बार दशहरे मेले में रावण, कुंभकरण, मेघनाद सहित तीनों पुतले तलवार चलायेंगे, सिर को हिलायेगे, आंखें टिमटिमायेगे, एवं रावण के 15 पुतलों का दहन किया जायेगा! तथा शानदार गगनचुम्बी रंगबिरंगी आतिशबाजी की जायेगी! एवं विभिन्न प्रकार की स्टाले, दुकानें लगाई जायेगी!