-->
नारायणी सेना द्वारा आयोजित रक्तदान  शिविर में हुआ 121 यूनिट रक्त संग्रह

नारायणी सेना द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में हुआ 121 यूनिट रक्त संग्रह


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।नारायणी माता महोत्सव पर नारायणी सेना संस्था भीलवाड़ा द्वारा आयोजित रक्तदान  शिविर में 121 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। शिविर में बिजौलियाँ तहसील से सैंकड़ों युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।इससे पूर्व शहर के मुख्य मार्गों से वाहन रैली निकाली गई। जिसे कांग्रेस जिला संगठन महामंत्री महेश सोनी ने भगवा ध्वज दिखा कर रवाना किया।
शिविर के दौरान कोरोना काल मे दिवंगत हुए नारायणी सेना संरक्षक बंशीलाल धोड,सत्यनारायण सेन बिजौलियाँ और मदन लाल नांदसी को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। जिला महामंत्री संजय सेन बिजौलियाँ ने बताया की मंगलवार सुबह रक्त दान शिविर व दिन मे वाहन रैली उसके बाद अतिथि व रक्तवीर सम्मान एवं स्नेह भोज का आयोजन किया गया।संयोजक कमलेश सेन, संरक्षक मुकेश पुर, दिलखुश सेन,जिला अध्यक्ष तारा चंद, जिला उपाध्यक्ष बलवीर सेन,जिलाध्यक्ष गणेश मारू बून्दी, भैरू सेन, सांवर सेन, नारायण सेन, मुकेश पांसल समेत बड़ी तादाद में समाजजन मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article