भाजपा ने किया हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ
शनिवार, 13 अगस्त 2022
13 से 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान
मेवाड़ न्यूज़ @ बस्सी चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज
चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी कस्बें में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आजादी के अमृत महोत्सव के पुनीत अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कस्बें में तिरंगा वितरित किए गए।
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्येक बुथ में हर घर देश का प्रतिक तिरंगा वितरित करने का लक्ष्य रखा हैं।
वहीं भारतीय जनता पार्टी इस महोत्सव को 13 से 15 अगस्त मनायेगी। जिसके तहत तिरंगा यात्रा भी शामिल हैं। इस मौके पर बस्सी बस्सी मण्डल अध्यक्ष भंवर सिंह खरड़ी बावड़ी, मण्डल महामंत्री रामेश्वर धाकड़, सीपी नामधराणी, नंदकिशोर कोठारी, रामस्वरूप पुरोहित, सोहन लाल खटीक, रामगोपाल ओझा, कालू व्यास, प्रमोद कोठारी, नरेंद्र सिंह जवासिया, किशन जागेटीया, नेगडिया गोपाल सिंह चुण्डावत, रतन हंसराज, जगदीश कोठारी, सुनील माली, ओम सुथार, सत्यनारायण सिंह, विक्रम गाड़ीलौहार सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।