आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर TDMA कंपनी कार्यालय पर किया ध्वजारोहण किया!
मंगलवार, 16 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ट्रांस नैशनल ड्रिलिंग एंड माइनिंग एसोसिएशन कंपनी (हिंदुस्तान जिंक) के गुलाबपुरा वार्ड नंबर 34 में स्थित कार्यालय पर भामाशाह, समाजसेवी महावीर प्रसाद पांडे ने ध्वजारोहण किया! भामाशाह
महावीर पांडे ने कहा कि पूरा देश आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मना रहा है,
देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत आज हम स्वतंत्र रूप से निवास कर रहे हैं हमें उन शहीदों को नमन करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है ! इस दौरान
ध्वजारोहण कार्यक्रम में विजयसिंह पंवार,बजरंग सिंह ,हेमेंद्रसिंह,युधिष्ठिर सिंह,दुर्गेशसिंह गौड़,कैलाश गुर्जर,जितेश,संजय,प्रेमकुमार लौहार एवम कम्पनी स्टाफ सहित वार्डवासी मौजूद थे!
TDMA कम्पनी के मैनेजर राजीव शर्मा ने सभी का धन्यवाद एवम आभार प्रकट किया!