-->
संस्कृत भारती द्वारा संस्कृत सप्ताह के तहत क्षेत्र की सभी स्कूलों में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे

संस्कृत भारती द्वारा संस्कृत सप्ताह के तहत क्षेत्र की सभी स्कूलों में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे

 

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)   संस्कृत भारती गुलाबपुरा द्वारा संस्कृत सप्ताह के तहत क्षेत्र की सभी स्कूलों में विविध कार्यक्रमों के माध्यम से संस्कृत जागृति उत्पन्न की जायेगी ! संस्कृत भारती की बैठक में चित्तौड़ प्रांत संपर्क प्रमुख  परमानंद शर्मा ने  कहा कि संस्कृत भारत की आत्मा है। देववाणी संस्कृत को फिर से जन भाषा बनाने के लिए संस्कृत भारती कार्यकर्ता निरंतर समाज में लगे है। श्रावणी पूर्णिमा रक्षाबंधन को संस्कृत दिवस के रूप में मनाया जाता है और संस्कृत भारती इस अवसर पर संस्कृत सप्ताह का आयोजन करती है ।

भीलवाड़ा जनपद मंत्री  शंकर लाल सेन ने कार्यकर्ताओं को समर्पित भाव से संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए प्रयास करने की बात कही। संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम संयोजक  बालूराम जोशी, सह संयोजक  रवि कुमार गुर्जर एवं श्रीमती शिमला शर्मा को नियुक्त किया गया। 

संस्कृत सप्ताह में 10 से 16 अगस्त 2022 तक गुलाबपुरा परिक्षेत्र के समस्त विद्यालयों में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा एवं सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में संस्कृत भाषा के प्रति जागृति उत्पन्न की जाएगी। बैठक में प्रांत संपर्क प्रमुख परमानंद शर्मा, भीलवाड़ा जिला मंत्री शंकरलाल सेन, कार्यक्रम संयोजक बालूराम जोशी, सह संयोजक रवि कुमार गुर्जर, शिमला शर्मा, रामगोपाल गुर्जर, सूर्य प्रकाश शर्मा,दुर्गा लाल शर्मा, राजेंद्र प्रसाद कुमावत, पार्वती सेन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article