-->
फूलियाकलां में प्रधान प्रतिनिधि चाडा के मुख्यातिथ्य में ग्रामीण ओलंपिक का शुभारंभ

फूलियाकलां में प्रधान प्रतिनिधि चाडा के मुख्यातिथ्य में ग्रामीण ओलंपिक का शुभारंभ

फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़
 राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 ग्राम पंचायत फूलिया कला में मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाडा, अध्यक्ष कार्यवाहक सरपंच लक्ष्मी धोबी, विशिष्ट अतिथि सीबीईओ महावीर कुमार शर्मा, भामाशाह सुभाष चंद्र लड्ढा, उपसरपंच हरि सिंह  लामरोड, पटवारी फूलचंद जाट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, प्रधानाचार्य लाल मोहन कश्यप, प्रधानाचार्य शंकर लाल जाट के द्वारा उद्घाटन किया गया।
 कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन एवं पारितोषिक हेतु विद्यालय से पूर्व में सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक  सवा चंद जाट की ओर से विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देने की घोषणा की गई। वही खेल किट के लिए  जसवंत राव, आजाद राव की ओर से 7000,  हबीब नीलगर वार्ड पंच की ओर से 3100 रुपये खिलाड़ियों के अल्पाहार हेतु प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन बसंत कुमार नौलखा ने किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत फूलिया कलां के सरकारी विद्यालयों के समस्त स्टाफ, बाहर से नियुक्त किए गए शारीरिक शिक्षक, विद्यार्थी, समस्त वार्ड पंच और ग्रामीण मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article