-->
कायमपुरा में आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस पर प्रभात फेरी का हुआ आयोजन

कायमपुरा में आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस पर प्रभात फेरी का हुआ आयोजन

 

फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कायमपुरा में  स्वतंत्रता दिवस पर अध्यक्षता प्रधानाध्यापक बजरंग लाल चौहान, मुख्य अतिथि अलाउद्दीन खान, विशिष्ट अतिथि चिराग खां ने की।

 इस अवसर पर गांव से भामाशाह द्वारा 70 हजार की राशि फर्नीचर के लिए प्रदान की गई। 

इस अवसर पर सद्दाम खान, चिराग खां, खान जी, नासिर खा, फूल मोहम्मद , बबलू खान, रमजान खां, हिम्मत खान, मुंशी खा,वरिष्ठ अध्यापक मुकेश, सुनील ,पीटीआई रामलाल गुर्जर, विजय सिंह, सजना मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article